जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल से रोजाना किसी ना किसी मरीज या फिर उसके परिजन के मोबाइल की चोरी हो रही है। जिसने अस्पताल की सुरक्षा में मौजूद होमगार्ड जवानों पर सवाल उठा दिया है। अगर वार्ड में मोबाइल चार्ज में लगाकर कोई मरीज थोड़ी देर के लिए भी इधर-उधर हुआ तो उसका मोबाइल गायब हो जाता है। ऐसा पहली बार नहीं हमेशा से होता आ रहा है। कुछ इसी तरह की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद शुक्रवार साकची थाने में लिखित शिकायत करने के साथ-साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया गया है। मामले में बताया जा रहा है कि एमजीएम अस्पताल में भर्ती मुसाबनी निवासी सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीज राजेश कुमार के मोबाइल की चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वे मोबाइल को चार्ज में लगाकर थोड़ी देर के लिये ही बाथरूम गए थे। जहां से लौटने पर देखा कि मोबाइल गायब है। जिसके बाद घटना की जानकारी अस्पताल के वरीय अधिकारियों को भी दी। वहीं सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर चोर कैमरे में साफ दिखाई पड़ रहा है। इसी तरह एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड बेड नंबर 12 में इलाजरत महिला मरीज देवूनी महतो की मामी रातुली महतो का मोबाइल, बेड नंबर 36 कविता नायक का मोबाइल, सपना दास का मोबाइल और एक युवक का जींस पैंट शुक्रवार की सुबह लगभग 2:30 से 3 के बीच चोरी हो गई। जबकि गायनिक वार्ड नंबर 17 में इलाजरत महिला मरीज सुनीता कालिंदी के पति भोलाय किशन बेहरा का मोबाइल शुक्रवार की दोपहर 2 से 2:30 के बीच चार्ज में लगे होने के दौरान चोरी हो गई। लगातार हो रही चोरी से अस्पताल की सुरक्षा में मौजूद 90 होमगार्ड जवानों पर भी सवालिया निशान उठने लगा है। मगर अस्पताल प्रबंधन को इससे कोई लेना-देना नहीं है। या फिर यूं कहें कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही चोरी की घटनाएं घट रही है। आगे देखना यह है कि कब तक अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मामले पर ठोस कदम उठाए जाते हैं।
Add A Comment