झारखंड-बिहार के बॉर्डर चौपारण प्रखंड के चोरदाहा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार तड़के दर्जनों पशु लदे कंटेनर वाहन को जब्त किया है । वाहन यूपी के बरेली से गौवंशीय पशु लादकर तस्करी के उद्देश्य झारखंड से होते हुए बंगाल ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इसी क्रम में तेज गति से आ रहे कंटेनर वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस कर्मियों ने पीछा कर पकड़ने में सफलता हासिल की।
जब वाहन की तलाशी ली गई तो क्षमता से अधिक पशुओं को लादकर बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस कर्मियों ने वाहन में छुपे चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया। इस वाहन में अलग-अलग नंबरों की कई नंबर प्लेट भी पाए गए। जिसमेंयूपी और बिहार राज्य के नम्बर शामिल हैं।
थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के तहत लगातार पुलिसिंग करवाई हो रही है। जिससे तस्करों में हड़कंप है। वही तस्करों को हिरासत में लेकर कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर जेल भेज दिया गया।