जमशेदपुर: बीते 4 सितंबर की रात्रि लगभग 10:45 बजे गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट काली मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने केबुल टाउन डीएस फ्लैट निवासी उदय चौधरी के सर में सटाकर गोली मार दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 4 दिनों बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी अर्चना चौधरी के बयान पर पुलिस ने नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर सिटी एसपी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और बाइक भी बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में गोलमुरी नामदा बस्ती लाइन नंबर 4 निवासी विनित सिंह, टिनप्लेट ओल्ड केबुल टाउन निवासी अमरीक सिंह उर्फ विक्की बच्चा समेत एक नाबालिग शामिल है। मामले का खुलासा गुरुवार एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष किया। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर खरीद बिक्री कारोबार में वर्चस्व को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। मृतक भी आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था। साथ ही वह कई मामलों में जेल भी जा चुका था। पिछले माह उसके जेल से छूटने के बाद रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दो अपराधियों को जेल और नाबालिक को रिमांड होम भेज दिया गया है। वार्ता में सिटी एसपी के. विजय शंकर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।