दुमका: दुमका नगर थाना क्षेत्र के खूंटाबांध स्थित कुलपति आवास के ठीक पहले चर्च गेट के करीब सोमवार को तड़के सुबह बाइक पर सवार अपराधी ने एक पुलिस कांस्टेबल के पैर में गोली मारकर फरार हो गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल दुमका प्राइवेट बस स्टैंड से खूंटाबांध स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पैदल ही जा रहा था।
इसकी क्रम में एक बाइक पर सवार अपराधी ने पहले कांस्टेबल के साथ उसके कंधे पर लटका बैग छीनने का प्रयास किया और जब कांस्टेबल ने इसका जोरदार विरोध किया तो उसने जान से मारने की नियत से पिस्टल निकाल कर उस पर गोली चला दी। हालांकि इस घटना में कांस्टेबल को पैर में गोली लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया जबकि घायल अवस्था में कांस्टेबल को इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है। घटना के वक्त जवान पुलिस की लिबास में नहीं था। घटन को तकरीबन सुबह पौने चार बजे के आसपास अंजाम दिया गया। घटना से एसपी, एसडीओ का आवास बमुश्किल 100 से 125 मीटर के आसपास है।
यह है पूरा मामला
दुमका जिले के रामगढ़ थाना में पदस्थापित कांस्टेबल सुजीत कुमार बोईपाई अपने घर चाइबासा गए थे। वह बस से दुमका बस स्टैंड से सोमवार को तड़के तकरीबन 3.30 बजे उतरे थे और वहां से पैदल ही चर्च होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के आवास परिसर की ओर बढ़ रहे थे। सुजीत की बाइक एसडीओ आवास में काम करने वाले दोस्त के पास थी। सुजीत यहां से बाइक लेकर रामगढ़ जाने वाले थे लेकिन इसी बीच रास्ते में ही उनके साथ यह घटना हो गई। बाइक सवार अपराधी पहले सुजीत का बैग छीनने का प्रयास किया और जब कांस्टेबल ने विरोध किया तो लुटेरे ने सीधे पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी । गोली सिपाही सुजीत कुमार के पैर में लगी । गोली मारने के बाद अपराधी बिरसा चौक की ओर फरार हो गया।
कांस्टेबल सुजीत कुमार को फूलो झानो मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज चल रहा है उसकी स्थिति खतरे से बाहर है । नगर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वारदात को लूट के इरादे से ही अंजाम दिया गया है।