पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नवगठित पार्टी पीएलसी का भाजपा में विलय भी कर दिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रीजीजू, पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में केंद्र के सत्ताधारी दल का दामन थामा.
भाजपा में शामिल होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने आगे कहा, हमारा मानना है कि देश के सही सोच वाले लोगों को एक होना चाहिए. पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य को सावधानी से संभाला जाना चाहिए. सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से पहले राजनीति नहीं रखी. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, और मैंने पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों को बिगड़ते देखा है… पाकिस्तान से ड्रोन अब हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं. चीन भी हमसे दूर नहीं है. अपने राज्य और देश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.