रांची: उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सलाहकार एवं बिहार झारखंड प्रभारी श्री एमएस राज अंजुम काफी लंबे समय से बादल सिंह की हर गतिविधि को देखते हुए इन्हें रांची जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया, और साथ ही यह निर्देश भी दिया कि किसी भी हाल में मानवाधिकार के हनन से कोई समझौता नहीं होगा हर कीमत पर पीड़ित व्यक्ति की मदद करने का आदेश दिया गया एवं सभी जिला प्रशासन एवं सभी पदाधिकारी गण की हर गतिविधियों पर नजर रखकर उन्हें भी हर संभव मदद देने की बात कही गई, बादल सिंह काफी लंबे समय से छात्र नेता भी भी है और युवा दस्ता के रांची अध्यक्ष के पद पर भी हैं छात्र और पीड़ित के लिए यह शुरू से काम करते आ रहे हैं और इन्हें कई जगह से सम्मानित भी किया गया, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ऑर्गनाइजेशन के रांची जिला अध्यक्ष बनने पर लोगों में खुशी का माहौल एवं बधाई दे रहे हैं लोग ।बादल ने कहा कि इस पद पर रहते हुए वे अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ समाज और राष्ट्र के मानव हित के लिए कार्य करेंगे ।
बधाई देने वाले में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के वर्ल्ड चेयरमैन डॉ नेम सिंह प्रेमी , देश के चर्चित नेता पूर्व गृहराज्य मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय , समाजसेवी तिलकराज अजमानी , अजित सहाय , चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष नवलकिशोर सिंह,बिहार झारखंड प्रभारी श्री एमएस राज अंजुम , संजय यादव , सैयद शारिक अहमद , मोहम्मद मुस्तकीम आलम , तारिक अनवर आदि लोग एवं छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर किया ।।