गिरिडीह में मजदूर रऊफ की हत्या में शामिल आरोपी मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू के खिलाफ कारवाई करते हुए उसकी दुकान पर बुलडोजर चलाया और दुकान को जमींदोज कर दिया। सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी साथ थी।
मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू एक शातिर अपराधी
कार्रवाई के लिए दो जेसीबी को साथ लगाया गया था और दोनों जेसीबी ने मिलकर आरोपी की दुकान को जमींदोज किया है। इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया है कि मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू एक शातिर अपराधी है। उसने पूरे इलाके में दहशत फैला रखा है। गरीब लोगों से रंगदारी और डराकर पैसे वसूल करता है। डेकोरेशन मजदूर ने जब उसे रंगदारी देने से मना किया तो उसे इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वह पेशेवर अपराधी है, उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।
अपराधी पर पहले से हैं कई मामले दर्ज
कई संगीन मामलों के साथ- साथ उस पर लूट के कई केस दर्ज हैं।इस जगह को इसलिए तोड़ा गया क्योंकि उसने अवैध तरीके से इसका निर्माण करा रखा था उसके खिलाफ सीसीएल के अधिकारियों ने कारवाई के लिए कई बार पुलिस को लिखित आवेदन दिया था। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है वह फिलहाल फरार है, उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है। इस तरह के पेशेवर अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।