झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने भारी मात्रा में सामान और हथियार बरामद किया है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है. एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो नक्सली फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
इंसास राइफल समेत कई सामान बरामद
चतरा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में झारखंड पुलिस, कोबरा और जगुआर के जवान शामिल थे. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गौतम पासवान और इंदल गंझु के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. गौतम पासवान 25 लाख का इनामी नक्सली है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. इस दौरान दोनों तरफ से काफी देर तक गोलियां चली हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इंसास राइफल समेत कई सामान पुलिस ने बरामद किए हैं.
चतरा एसपी ने की नक्सलियों से अपील
चतरा के एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सलियों से अपील की है कि झारखंड पुलिस की नयी दिशा (सरेंडर पॉलिसी) का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, नहीं तो किसी न किसी दिन पुलिस की गोली का शिकार होंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें नक्सलियों के जुटे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस पहुंची तो नक्सली देखते ही फायरिंग करने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. पुलिस को भारी पड़ता देख वे जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.