रांची में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने की। बैठक में मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा केंद्रीय समिति सदस्य, जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में मोर्चा के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा हुई और भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी । इस दौरान संगठन की मजबूती और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। उन्होने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है । सरकार में शामिल झामुमो समेत सभी घटक दलों की ओर से जन कल्याण के कार्यों को तरजीह दिया जा रहा है ताकि जन आकांक्षाएँ पूर्ण हों ।
Add A Comment