राज्य में “आप की योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम12 से 22 अक्टूबर और 1 से 14 नवंबर तक दो चरणों में आयोजित होगा । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची में कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण की सफलता से उत्साहित होकर राज्य सरकार इस कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के इस दूसरे चरण को “आपका अधिकार- आपके द्वार-आपकी सरकार” से संबोधित किया जाएगा। श्री सोरेन ने भरोसा जताया कि “आपका अधिकार- आपके द्वार-आपकी सरकार” कार्यक्रम राज्य में सुखाड़ की स्थिति से निबटने में भी काफी कारगर साबित होगा।
उन्होने कहा कि झारखंड की एक बड़ी आबादी जंगलों और पहाड़ो से घिरे सुदूरवर्ती दुर्गम स्थानों में निवास करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उन क्षेत्रों को विशेष महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ऐसे सभी इलाकों को चिन्हित कर वहाँ विकास की रौशनी पहुंचा रही है ताकि समावेशी विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके । उन्होने लोगों से “आपका अधिकार- आपके द्वार-आपकी सरकार” कार्यक्रम से जुड़कर योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की ।