रांची । झारखंड राज्य खो-खो संघ एवं धनबाद जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय सब जुनियर खो-खो प्रतियोगिता डी.एम.पब्लिक स्कूल, पुटकी, धनबाद में सम्पन्न हुआ।
इस राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता राँची जिला को दोहरा खिताब हासिल हुआ। बालक वर्ग के फाइनल मैच में राँची(डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, धुर्वा) ने बोकारो को संघर्ष पूर्ण मैच में 28-17 अंकों से हराकर विजेता बना। राँची की ओर से कप्तान शिवम नायक, उपकप्तान शिवा कुमार, रोहण नायक, पिंटू कुमार, आकाश नायक एवं बोकारो की ओर से शुभम कुमार, राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में राँची (डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, मोरहाबादी) ने सरायकेला-खरसवां को आसानी पूर्वक 19 – 11 अंकों से पराजित कर विजेता बना।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर झारखंड राज्य संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बी.सी.ठाकुर, महासचिव संतोष प्रसाद, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन अनिल प्रसाद, उपाध्यक्ष सुनित कुमार मल्लिक, एस.एम.हाशमी, सुनिल कुमार, ओम कुमार, तपन राउत ,सुभाष गांगुली एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राँची जिला को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दोहरा खिताब मिलने पर सभी खिलाड़ियों को राँची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ,आशुतोष द्विवेदी ने बधाई एवं शुभकामनाए दी ।