साहिबगंज: मुंगेर निवासी लालबहादुर साह ने रविवार की सुबह ससुराल तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर के पास पहुंच कर पत्नी 24 वर्षीय गुड़िया कुमारी को गोली मार दी। गोली जबड़े में फंसी हुई है और उसकी स्थित गंभीर है। स्वजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे लेकर बंगाल के मालदा रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि शिवजी गुप्ता ने अपनी बेटी गुड़िया की शादी 2019 में लालबहादुर साह के साथ धूमधाम से की थी। लालबहादुर सीआइएसएफ में कार्यरत था। शादी के समय उसकी ड्यूटी केरल एयरपोर्ट पर थी। गुड़िया साहिबगंज में ही रहती थी। इसी दौरान पति-पत्नी में विवाद शुरू हुआ। गुड़िया ने नगर थाने में पति पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया। ऐसे में नगर थाने की पुलिस ने लालबहादुर साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल जाने के बाद विभाग ने लालबहादुर की सेवा समाप्त कर दी। जेल से छूटने के बाद विगत कुछ दिन से वह साहिबगंज में रह रहा था। रविवार की सुबह वह कुछ लोगों के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और गेट खटखटाया। बड़े साले सूरज ने गेट खोला तो उसे मारकर घायल कर दिया। छोटा साला पृथ्वी पहुंचा तो हाथ में मौजूद हथौड़ी से उसके चेहरे पर भी वार कर दिया। उसकी आंख में चोट लगी।
शोरगुल सुनकर गुड़िया पहुंची तो पति ने उसे पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। गोली उसके जबड़े में लगी और वहीं फंस गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग गए। स्वजन गुड़िया व अन्य दोनों भाई को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि लालबहादुर अपने भाई व बहनोई के साथ बाइक से ससुराल पहुंचा था। लड़की के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने वाहन नंबर जेएच 14 ए 8778 व जेएच 18 जी 3747 से भाई संजय साह व बहनोई शिशुपाल के साथ पहुंचकर घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि लाल बहादुर साह ने कुछ माह पूर्व नगर थाने में अपनी ससुराल के लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने लड़की के पिता को शनिवार को थाना में बुलाया था। इसी बीच यह घटना हो गई।