धनबाद, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी , संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में दुर्घटना में मृतक की मां एवं पत्नी ने मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि 12 जुलाई 2022 को प्रधानखंता रखितपुर के बीच चल रहे रेलवे के एलएचएस बॉक्स पुलिंग कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से उनके जवान बेटे सहित तीन अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना के बाद संवेदक ने मृतक के आश्रितों को वर्कमैन कंपनसेशन एक्ट के तहत दस दिनों के अंदर मुआवजा व नियोजन देने का एकरारनामा किया था।
परंतु अब तक संवेदक ने न तो मुआवजा का भुगतान किया और न ही आश्रित को नियोजन दिया। इसके लिए परिजनों ने कई बार रेलवे कार्यालय का चक्कर लगाया। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। मृतक परिवार में इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था।
पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने के लिए उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनता दरबार में घर आने जाने का रास्ता बंद कर देने, कार्मिक नगर में घर के सामने अवैध तरीके से मांस मुर्गा की दुकान खोलने, भूमि विवाद, भूमि का म्यूटेशन नहीं होना सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।