ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ बगावत के बाद आज यानी गुरुवार को पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि वो कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे रही हैं. उत्तराधिकारी चुने जाने तक मैं प्रधान मंत्री के रूप में काम करुंगी. बता दें, लिज ट्रस सिर्फ 45 दिनों के लिए ही प्रधानमंत्री पद संभाली.
उम्मीदों पर नहीं उतरी खरा- लिज ट्रस: इस्तीफा के बाद लिज ट्रस ने कहा कि वो वह उपाय नहीं कर सकी जिसके लिए वो चुनी गई थी. अपने त्यागपत्र को लेकर ट्रस ने कहा कि इस्तीफे की सूचना ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स को दे दिया है. उन्होंने बताया कि कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में वो अपना त्यागपत्र दे रही हैं. गौरतलब है कि किसी भी ब्रिटिश का यह सबसे छोटा कार्यकाल है.
सुएला ब्रेवरमैन ने गृह मंत्री के पद से दिया था इस्तीफा: लिज ट्रस से पहले भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. ब्रेवरमैन 43 दिन पहले ही ब्रिटेन की गृह मंत्री बनी थी. इस्तीफे से पहले ब्रेवरमैन ने ट्रस के साथ बैठक की थी. गौरतलब है कि ट्रस सरकार ने 23 सितंबर को अचानक करों में कटौती का ऐलान कर दिया था जिससे वित्तीय बाजारों में भूचाल की स्थित हो गयी थी. पाउंड की कीमत अचानक गिर गयी.
चुनाव कराने की मांग: इधर ब्रिटेन में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद विपक्षी लेबर पार्टी की ओर से ब्रिटेन में फिर से चुनाव कराने की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि लिज ट्रस बीते महीने 5 सितंबर को ट्रस भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर ब्रिटेन की पीएम बनी था. ब्रिटेन की वो तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले मारग्रेट थ्रेचर और टेरेसा ब्रिटेन की पीएम रह चुकी हैं.