रांची: शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद ने एथेनॉल पॉलिसी 2022 को लागू कर दिया है. इसके अलावा झारखंड आकस्मिक फंड से 500 करोड़ की बजाय 1200 करोड़ तक की अग्रिम राशि ली जा सकेगी. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 5 डिग्री कॉलेज बड़कागांव, सिमरिया, जमुआ, बगोदर के प्राचार्य, शिक्षकों व कर्मियों के 145 पद सृजित किये गये. इसमें सालाना 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे . रामगढ़ न्यायालय के लिए 14 पद सृजित किये गये. सिमरिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के लिए 440 करोड़ की स्वीकृति दी गयी. इसके लिए पंचायत व गांव में बदलाव भी किया गया. खरसावां में श्री सीमेंट को औद्योगिक कार्य के लिए जमीन सशुल्क लीज पर दी गयी. बिहार राज्य में निबंधित संस्थाओं को झारखंड में निबंधन कराने के लिए 28 फरवरी 2023 तक की समय सीमा में अवधि विस्तार दी गयी है. रांची जिला के कांके के कदमा मौजा में सीसीएल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने के लिए 5.53 एकड़ जमीन दी गयी. रिनपास के सीनियर रेजिडेंट के वेतनमान में बदलाव को स्वीकृति दी गयी. अभी इन्हें 60000 रुपये फिक्स वेतन मिलता है.
Related Posts
Add A Comment