धनबाद: सीएमपीएफ के 26 रीजनल ऑफिस में कंप्यूटर लगाने की आड़ में सीएमपीएफ में 74 लाख 13 हजार 12 रुपये का घोटाला करने के मामले में सीबीआइ के भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने सीएमपीएफ के पूर्व कमिश्नर अनिमेष भारती को क्लीन चिट दे दी है। पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलने के कारण अनिमेष भारती के विरुद्ध अभियोजन चलाने की स्वीकृति भी नहीं मिली। लिहाजा सीबीआइ ने अनिमेष के मामले मे क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी। इसके पूर्व सीबीआई ने 5 जनवरी 2022 को सीएमपीएफ कमिश्नर समेत चार के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था।
इनके विरुद्ध दिया था चार्जशीट
धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने सीएमपीएफ के कमीश्नर उमेश प्रसाद कमल, गौतम दास गुप्ता एवं ओमनी इन्फो वर्ड के डायरेक्टर संजय झा, ओमनी इन्फोवर्ड प्रा लि कंपनी के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र पांच जनवरी 22 को दाखिल किया था।