धनबाद। सेल(CCSO) से सेवानिवृत्त हो चुके वरीय निरीक्षक सुरजकान्त मिश्रा 17 अक्टूबर से धनबाद के सरायढेला महाप्रबंधक बेमियादी धरना पर बैठे हैं।कार्य के दौरान ही उन्हें ही मेडिकल बिल और टीए बिल( मूवमेंट भत्ता) भुगतान कर देने का आश्वासन सेल प्रबंधन ने दिया था।लेकिन प्रबंधन सेवानिवृत्त होने के बाद भी इन दोनों बिल्स का भुगतान प्रबंधन ने नही क़िया।सेल प्रबंधन के अड़ियल रवैये से परेशान होकर सेवानिवृत्त सुरजकान्त मिश्रा सरायढेला स्थित सेल (CCSO) महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 17 अक्टूबर से बेमियादी धरना पर बैठे हैं।सूरजकांत मिश्रा ने सेल प्रबंधन के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
सेवानिवृत्त सुरजकान्त मिश्रा में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अपने दांत में दिक्कत आने पर जून 2022 में कंपनी के अस्पताल में जांच कराई थी।कंपनी के अस्पताल में दांत का इलाज संभव नही होने की बात कहकर डॉक्टर के द्वारा बाहर से प्राइवेट से स्तर पर इलाज करने की सलाह दी गई।डॉक्टर की सलाह पर प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। प्रबंधन के द्वारा भी कहा गया कि बाहर से निजी खर्च अपना दांत का इलाज करवा लें।प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो खर्च आएगा उसका राशि का भुगतान प्रबंधन के द्वारा करा दिया जाएगा।दांत के इलाज में कुल 97 हजार 5 सौ रुपए खर्च हुए।इस मेडिकल बिल के भुगतान के लिए प्रबंधन को आवेदन दिया गया।प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया कि राशि का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा।सिर्फ आश्वासन पर जुलाई और अगस्त महीना बीत गया।31अगस्त को सुरजकान्त मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए।सेवानिवृत्त होने के बाद भी भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रहे।कई बार भुगतान के लिए प्रबंधन को आवेदन दिया गया।लेकिन नही प्रबंधन ने एक ना सुनी।इस दौरान महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन वाईके पासवान से भी मुलाकात की।उन्होंने कंपनी के डॉक्टर से मिलने की बात कही।सितंबर महीने में कंपनी के डॉक्टर राकेश कुमार से मिले।डॉक्टर राकेश ने भुगतान के दस हजार रुपए की मांग की।डॉक्टर राकेश के द्वारा कहा गया कि राकेश पासवान और वह खुद इस पैसे से पार्टी करेंगे।
कार्य के दौरान कंपनी के द्वारा टीए बिल (मूवमेंट भत्ता) का भुगतान किया जाता है।साल 2021 दिसंबर माह और साल 2022 जनवरी माह का टीए बिल का भुगतान भी कंपनी के द्वारा नही किया गया है।दो महीने का कुल टीए बिल 65 सौ रुपए का भुगतान कंपनी नही कर रही है।टीए बिल कोलियरी निरीक्षण के लिए कंपनी से दी जाती है।इन दो महीनों में मेरी पूरी हाजरी है।बावजूद इसके टीए बिल का भुगतान नही की जा रही है।मेरे काम कंपनी के लिए कोलियरी का निरीक्षण करना है।दो महीने हाजरी भी बनी है।मैंने अपना कार्य भी किया।यदि मैंने कार्य नही किया तो उस वक्त हम पर कोई कार्रवाई आखिर क्यों नही गईं।जबकि हमे दो महीने का वेतन भी दिया गया।फ़िर आखिर टीए बिल का भुगतान कंपनी क्यों नही कर रही है।