टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 137 रन बनाये थे. जबाव में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में सैम करेन सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया कि प्रतिद्वंद्वी टीम रविवार को यहां टी20 विश्व कप फाइनल में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इस साल के शुरू में चोट से वापसी करने वाले करन इंग्लैंड के लिये बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की. वहीं राशिद भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसी जिसमें उन्होंने और करन ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली. राशिद ने अपने शानदार प्रयास से फिर दिखाया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल नहीं कर किस तरह मौका गंवाया. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शान मसूद ने 38 रन बनाए. वहीं, बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली.