प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Indian International Trade Fair) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव की झलक दिखेगी. महोत्सव में इस वर्ष झारखंड पार्टनर स्टेट के तौर पर शामिल है. इस बार यहां खादी के स्टॉल में अलग आकर्षण दिखेगा.
इस वर्ष आइइटीएफ 2022 मेला का थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. जिसके तहत झारखंड खादी बोर्ड (Jharkhand Khadi Board) भी पूरे जोश से मेला का हिस्सा बन रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची और दिल्ली के कार्यकर्ता लगनेवाले मेले में दस्तक दे चुके हैं. मेले में बुनकरों और कारीगरों के हाथों बनी खादी की बंडी, तसर सिल्क की साड़ियां, चांडिल की सिल्क साड़ियां, कुर्ता-पाजामा और टोपी समेत इंडो-वेर्स्टन ड्रेस को विशेष अंदाज में अलग से पेश किया जायेगा. खादी का कलेक्शन सबका पसंदीदा होता है और विदेशी भी इसके कायल रहते हैं.
आप खादी के तमाम उत्पादों में यहां भी छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 20 से 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है. यह छूट ग्राहकों को दो अक्तूबर से दी जा रही है, जो अभी भी जारी है. यह 31 जनवरी तक चलेगी. 20 प्रतिशत फैब्रिक पर और 25 प्रतिशत रेडीमेड पर छूट जारी है. झारखंड राज्य खादी (Jharkhand State Khadi) एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि बोर्ड महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश में है. इसके तहत महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बोर्ड प्रशिक्षण, उत्पादन और रोजगार पर जोर देता रहा है. बुनकरों और कारीगरों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य होता है. अब खादी को युवाओं से जोड़ा जा रहा है.