धनबाद: वेस्टीज मार्केटिंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कंपनी की डबल यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर के पद पर कार्यरत धैया निवासी सरिता राज गदमवार ने कंपनी के सीईओ गौतम बाली, कंपनी के निदेशक दीपक सूद, कंवर वीर सिंह, अनुकूल अग्रवाल, आलोक टंडन, आईटी ऑपरेशनल डायरेक्टर पवन मल्लिक समेत प्रबंधन के विरुद्ध धोखाधड़ी का शिकायतवाद अदालत में दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने ढाई करोड़ रुपये का गबन कर लिया।
धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में मुकदमा शिकायत वाद संख्या 13127/22 दायर किया है। मामले में सरिता के अधिवक्ता अमित सिन्हा, बादल पासवान और राहुल सिंह की दलील सुनने के बाद अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख निर्धारित कर दी है। इस बाबत सरिता के अधिवक्ता अमित ने बताया कि वर्ष 2010 में सरिता ने अभियुक्तों के कहने पर वेस्टिज कंपनी को ज्वाइन किया। अपनी मेहनत के बल पर कंपनी के व्यवसाय को बढ़ाया, जिस कारण कंपनी ने उन्हें डबल यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर का पद दिया।
सरिता ने आरोप लगाया है कि जब वह कंपनी के उच्च पद तक पहुंच गईं तो सभी अभियुक्तों ने षड्यंत्र के तहत उनके प्राइवेट डाटा नेटवर्क के साथ छेड़छाड़ की। उनका प्राइवेट नेटवर्क जो करीबन चार लाख के पास है, उससे होने वाली आमदनी का पूरा पैसा सभी आरोपितों ने आपस में बांट लिया। यह अमाउंट करीब ढाई करोड़ रुपये है। सरिता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने 9 अक्टूबर 2022 को ढाई करोड़ रुपये में से 50 लाख रुपये वापस देने का प्रस्ताव दिया और स्वीकार किया कि दो करोड़ रुपये हम लोगों ने आपस में बांट लिया है। कहा कि वह पैसा नहीं मिल सकता। सरिता की कंपनी आइडी को ब्लॉक करने की धमकी दी, ताकि उनके व्यवसाय का पैसा उन्हें नहीं मिल सके।