धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में शुक्रवार की सुबह एक सौ मीटर दायरे में भू-धंसान हुई है. इस घटना के बाद वहां कई लोगों के मलबे में दबने की चर्चा जोरों पर थी. घटना के बाद आउटसोर्सिंग के समीप बिहार-बंगाल धौड़ा का 40 परिवार दहशत में है. धौड़ा से कुछ ही दूरी पर ये घटना घटी है. धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में भी दरार पड़ गई है. ईसीएल प्रबंधन द्वारा उस क्षेत्र को पहले ही डेंजर जोन घोषित किया गया है. धौड़ा के लोगों को कई बार वहां खाली करने का नोटिस भी दिया गया है.
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह भयंकर आवाज के साथ कापासाड़ा आउटसोर्सिंग सुभाष कॉलोनी के समीप भू-धंसान हो गई. 100 मीटर के दायरे में करीब 5 फीट जमीन नीचे धंस गई, जहां घटना घटी है वहां ईसीएल प्रबंधन उत्पादन करता है. ठीक इससे सटे क्षेत्र में आसपास के लोग एवं मजदूर अवैध उत्खनन करते हैं. इधर, कुछ लोगों के दबे होने की चर्चा से काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल की पेट्रोलिंग पार्टी भी मौके पर पहुंची.