धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र की बेनीडीह साइडिंग में शनिवार की देर रात हुई फायरिंग मामले में जिला पुलिस अनुसंधान में जुटी है। पुलिस ने पूरे मामले में मानवाधिकार आयोग को भी पत्र के माध्यम से जानकारी दी है। अब इस मामले की जांच मानवाधिकार आयोग भी करेगा। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी एनआरसी को भी दी गई है।
मामले की जांच में सीआइडी की टीम जिला पुलिस को तकनीकी रूप से मदद कर रही है। रविवार को घटना की जांच के लिए सीआइडी इंस्पेक्टर उषा सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय से आई टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट्स समेत कई साक्ष्य जुटाए हैं। जांच के लिए इन साक्ष्यों को एफएसएल लैब में भेजा गया है। अपराध अनुसंधान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामला फिलहाल जिला पुलिस के अधीन है। मुख्यालय से आदेश आता है तो सीआइडी इसमें अनुसंधान को आगे बढ़ाएगा।
मामले में सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि जिला पुलिस को सीआइडी अनुसंधान में मदद कर रहा है। हालांकि पुलिस मुख्यालय से जांच के लिए सीआइडी को अभी कोई आदेश नहीं मिला है। दिशा निर्देश मिलने पर सीआइडी मामले को हैंडओवर लेकर अपने स्तर से जांच करेगी।
वहीं बोकारो जोन के डीआइजी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने कहा कि हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मानवाधिकार आयोग को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। वहीं धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस सीआइएसएफ के दो हथियार जांच कर रही है। इन्हीं दोनों हथियारों से गोली चली थी। मुठभेड़ में हुई मौत की रिपोर्ट एनआरसी को भी दी गई है। हर बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है।