चाईबासा के टोंटो और गोईलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सरजोमबुरु के घने जंगलों में गुरुवार को पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान को गोली लगी है. घायलों में सभी जवान कोबरा बटालियन के हैं. घायल जवानों में सूरज कुमार, सुशील लकड़ा, बुधदेव किशन, कृष्णनाथ बोकरा और संदीप के नाम शामिल हैं. घायल जवानों में दो की स्थित गंभीर बतायी जा रही है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया है. एयरलिप्ट कर खेलगांव में हेलीकॉप्टर से लाया गया जहां एम्बुलेंस से मेडिका में भर्ती कराया गया.
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने की फायरिंग
चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र माओवादी लीडर अनमोल और मोचू का दस्ता सक्रिय है. सुरक्षा बल इलाके में ऑपरेशन चला रहे थे. सर्च अभियान के दौरान अचानक नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगी है. जहां मुठभेड़ हुई है वहां घना जंगल है. पहली बार मुठभेड़ सुबह के 8 बजे हुई. फिर लगभग 11 बजे नक्सलियों ने दोबारा सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया. जिसमें कई सुरक्षा बल चोटिल हो गये. हालांकि कई नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं. नक्सली इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.