गढ़वा : झारखंड में शनिवार (16 मई, 2020) की सुबह-सुबह 7 युवक सोन नदी में डूब गये. इनमें से 5 युवकों के शव निकाल लिये गये हैं, जबकि दो अन्य के शवों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं. सुबह-सुबह एक साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों के डूब जाने की खबरमिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी.
घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के डूमरसोता गांव के पास हुई. यहां सोन नदी में नहाने गये सात युवक डूब गये. कांडी बीडीओ के नेतृत्व में राहत टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. दो शवों की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/national/up-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-mp-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b8/
नदी में डूबे सभी लोगों की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है. इनकी पहचान ब्रजेश सिंह (30), आलोक मिश्रा (30), अजीत मिश्र (19), नीरज मिश्र (21), अश्विनी दुबे (25), राजन दुबे (21) और सुशील मिश्रा (25) हैं.
गढ़वा की उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि सुबह छह बजे डूमरसोता गांव के आठ युवक बगल में सोन नदी में नहाने गये थे. नदी पार होने के दौरान सात युवक नदी के गहरे पानी में चले गये. एक युवक नदी के बाहर निकलने में सफल रहा. उसने गांव जाकरलोगों को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. गांव के अनुभवी लोगों को शव ढूढ़ने में लगाया गया. आसपास से भी गोताखोरों को बुलाया गया. सभी ने मिलकर शव ढूढ़ना शुरू कर दिया. डीसी ने कहा है कि प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं और हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.
जैसे ही युवकों के डूबने की सूचना गांव में पहुंची, वहां चीक-पुकार मच गयी. सोन नदी के तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी है. इसके पहले प्राथमिक सूचना में कहा गया था कि सोन नदी में 8 युवक डूब गये हैं. हालांकि, बाद में स्पष्ट हुआ कि 8 युवक नहाने के लिए गये थे. उनमें से 7 डूब गये और एक अपनी जान बचाने में सफल रहा.