हजारीबाग के चरही घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। स्पिरिट लदी टैंकर दो ट्रकों को धक्का मारते हुए बीच सड़क पर पलट गयी। टैंकर यूपी के पीलीभीत से स्पिरिट लेकर जमशेदपुर जा रही थी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में अब तक किसी के जान जाने की खबर नहीं है, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रक में आग लग जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्पिरिट को शराब समझकर घर ले जाने लगे थे लोग
चरही घाटी के अंतिम छोर पर यह हादसा हुआ है, स्पिरिट लदे टैंकर का संतुलन अचानक बिगड़ गया। गाड़ी के चालक सफीक और उप चालक ने चलती हुई गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी बिना चालक के लगभग 100 मीटर तक चली फिर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे ट्रक से टकरा गयी, दूसरे ट्रक में प्लाई लदे थे। दूसरी ट्रक का चालक संजीव कुमार झा अपनी गाड़ी सड़क के बगल में खड़ी कर टायर की दुकान पर गया था। गाड़ी में मौजूद ना होने की वजह से ड्राइर संजीव की जान बच गयी। टैंकर इतने में ही नही रुकी, सड़क पर आ रही एक और ट्रक को उसने अपनी चपेट में लिया। इसके बाद टैंकर सड़क पर पलट गयी। स्पिरिट सड़क पर बहने लगे, आस-पास के ग्रामीण स्पिरिट को शराब समझ कर अपने-अपने सुविधा अनुसार ले जाने लगे।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
चरही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को स्पिरिट घर ले जाने से रोका। आसपास के लोगों का कहना है कि स्पिरिट में अगर आग लग जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। चरही पुलिस ने सड़क के एक लेन को ब्लॉक करवाया। इस क्रम में लगभग आधा घंटा एनएच 33 सड़क जाम रहा। टैंकर के चालक जो कि सड़क के किनारे कूदने से घायल हुए थे, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।