रांची: झारखंड में एक बार फिर से बॉलीवुड सितारों से महफिल सजेगी..क्योंकि पांचवा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का आयोजन रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहा है… बता दे की 32 देशों के फिल्मों के प्रदर्शन और बॉलीवुड सितारों से इस फिल्म महोत्सव से माध्यम से रांची में उल्लास का माहौल देखा जाएगा… DSPMU और जिफ़्फ़ा के सयुक्त तत्वधान में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हाफिज हसन करेंगे, वही मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बनना गुप्ता मुख्य अतिथि होगे… रांची में आयोजित जिफ़्फ़ा की एक प्रेस वार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि भारत सहित 32 देशों से 653 फिल्मों को 225 दर्शकों की छमता वाले विश्वविद्यालय के हॉल में पांच led स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा, वही लोक कलाकार भिखारी ठाकुर के जन्म दिवस के अवसर पर रुपांतर नाट्य मच गोरखपुर की ओर से भिखारी ठाकुर पर केंद्रित सुनील जायसवाल निर्देशित नाटक का मंचन होगा, इसके साथ-साथ जिफ़्फ़ा के लोगों ने क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं
Related Posts
Add A Comment