गुमला: पिता की मौत के सदमा के बाद गुरुवार से लापता युवक मो.मेहराब अंसारी का शव मंगलवार को बरीसा स्थित एक तालाबनुमा पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया। चौकीदार से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कुछेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, जहां युवक का शव पानी में डूबा हुआ था। शव की पहचान मो.मेहराब अंसारी के रूप में की गई। पुलिस ने शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य एवं उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। एक तरफ जहां परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था, तो वहीं दूसरी तरफ उपस्थित लोग मौत के कारणों को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत होने की वजह पानी में डूबना बताया जा रहा है, जबकि परिजन हत्या के बाद शव को पानी में फेंकने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बहरहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मृत युवक मो.मेहराब अंसारी के पिता मो.आदम की मौत बीमारी के कारण गुरुवार को हो गई थी। आदम मूल रूप से पूसो थाना क्षेत्र के लोहंजरा का रहने वाला था, लेकिन गुमला में घर बनाकर रह रहा था और यहां दवाइयों का दुकान चलाता था।
बेटे की ख्वाहिश थी कि उसके पिता का मिट्टी संस्कार गुमला में हो, लेकिन परिजन उसके मृत पिता के शव को लोहंजरा ले गए। मिट्टी देने के लिए मो.मेहराब भी किसी मोटरसाइकिल में जा रहा था, जो बीच रास्ते बाइक चालक को उतार कर बाइक से गुमला आ गया।
गुमला में अपने रिश्तेदार के वाहन में बैठ गया और वे लोग कब्र में दिए जाने वाले लकड़ी लेने के लिए टिंबर आ गए। टिंबर से मो.मेहराब अपने रिश्तेदारों से बिछड़ कर भाग गया, जिसका शव मंगलवार की सुबह पानी भरा गड्ढा से बरामद किया गया।