रांची: रांची में बुधवार को नियोजन नीति के लेकर छात्र सड़क पर उतरे । पुराने विधानसभा से करीब तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने रैली निकली और विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़े लेकिन उन्हें विधानसभा के पहले ही रोक लिया गया । इस दौरान छात्र सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों के हंगामे के बीच सीएम की तरफ से विधायकों की टीम को छात्रों के पास बातचीत के वास्ते भेजा गया । इस टीम में विधायक लंबोदर महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका पांडे सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और विधायक विनोद सिंह शामिल थे । विधायकों कि टीम ने छात्रों से बात की और उनकी मांगों पर सहानुभूति जताई । उन्होने कहा कि हर हाल में नियोजन मिलना चाहिए इसके लिए छात्रों को सड़क पर बैठने की जरूरत नहीं है बल्कि पढ़ाई करने की जरूरत है । उन्होने छात्रों को भरोसा दिलाया कि यह मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा । बातचीत के क्रम में आंदोलनरत सभी छात्रों ने अपने भविष्य की चिंताओं से विधायकों को अवगत कराया ।
Related Posts
Add A Comment