धनबाद: कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट को बदला है तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनें की समय सारणी में भी रेलवे ने बदलाव किया है तो वहीं ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने नियत समय से काफी लेट चलेंगी। दिसंबर और जनवरी के अलग-अलग दिनों में जसीडीह-पटना होकर चलने वाली चार लंबी दूरी की ट्रेनें धनबाद-गया होकर चलेंगी। इनमें अकाल तख्त एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नांगल डैम एक्सप्रेस और वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी एक्सप्रेस शामिल हैं।
धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें
1. 12326 नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस 24 दिसंबर व सात जनवरी
2. 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 24 दिसंबर व सात जनवरी
3. 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 25 दिसंबर व आठ जनवरी
4. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी एक्सप्रेस 25 दिसंबर व आठ जनवरी
25 दिसंबर व आठ जनवरी को रद्द की गई ट्रेनें
1. 03769 जसीडीह – झाझा मेमू
2. 03770 झाझा – जसीडीह मेमू
3. 03581 जसीडीह- बांका पैसेंजर
4. 03582 बांका – जसीडीह पैसेंजर
5. 03538 जसीडीह – अंडाल पैसेंजर
6. 03539 अंडाल – जसीडीह पैसेंजर
25 दिसंबर व आठ जनवरी को झाझा तक चलने वाली ट्रेनें
1. 03573 जसीडीह – किउल मेमू
2. 03572 मोकामा -जसीडीह मेमू
3. 13207 जसीडीह -पटना एक्सप्रेस
4.13208 पटना -जसीडीह एक्सप्रेस
25 दिसंबर व आठ जनवरी को मधुपुर तक चलने वाली ट्रेनें
1. 03675 आसनसोल -झाझा मेमू
2. 03676 झाझा – आसनसोल मेमू