चतरा जिले का शहरी क्षेत्र अब कैमरे की जद में है. 19 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से शहर की निगरानी होगी. सीसीटीवी के जरिये शहरी क्षेत्र की विधि व्यवस्था की देखरेख की जाएगी. शनिवार को चतरा एसपी राकेश रंजन ने शुरुआत कर दी गई है. उन्होने बताया कि 24 घंटे शहरी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. शहरी क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए हम लोग ये प्रयास कर रहे हैं. सदर थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में कुल 19 सीसीटीवी लगाया गया है.
इलाके में छोटे बड़े घटनाओं, अपराधकर्मियों, असमाजिक तत्वों पर 24 घंटे निगरानी रखी जायेगी. इससे चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. घटनाओं के अनुसंधान में पुलिस को मदद मिलेगी. वही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भी सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जायेगी, उल्लंघन करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.