चतरा: सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 1932 को खतियानी आधार माना है ताकि स्थानीय युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके । उन्होंने कहा कि यह झारखंडी और मूलवासियों के अधिकार की यात्रा है । उन्होंने कहा कि झारखंड में जो खतियानी है वही झारखंडी है । हर राज्य की अपनी पहचान रही है और झारखंड की अब अपनी पहचान बनेगी । हम आदिवासी धर्मकोड लाए उस पर केंद्र चुप्पी साध गया। युवाओं के लिए नियोजन नीति लाए, वह असंवैधानिक करवा दिया गया। बाहरी लोगों के साथ मिलकर भाजपा नेता ही झारखण्ड के युवाओं का हक छीनने का काम किए। यहां के खतियानधारियों को प्राथमिकता के लिए नियम बनाए भी वह असंवैधानिक बता दिया गया।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है । पहले जब 5 रुपये महंगाई बढ़ती थी तो भाजपा के लोग सड़क पर उतर कर हल्ला करते थे । उन्होंने कहा कि देश में उद्योग एवं रुपये की कीमत लगातार कम होती जा रही । सड़क पर टोल टैक्स देना पड़ता है और इसकी वसूली के लिए मुस्टंडों को रखा जाता है. आजादी के बाद वर्तमान दौर सबसे अराजक स्थिति में है । श्री सोरेन ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सबसे अधिक सत्ता में रही पर सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया । उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया, वहीं यह भी कहा कि झारखंड के मूलवासियों की जगह जाली प्रमाण पत्रों पर बाहरी लोग काम कर रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है जिसका लाभ सभी सरकारी कर्मियों को मिलेगा । पूर्व में जरूरतमंदों को पेंशन नहीं मिल रहा था। कई बार आग्रह के बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा पेंशनधारियों की संख्या नहीं बढ़ायी गयी। लेकिन हमने अपने स्तर से प्रयास किया और आज सभी जरूरतमंद को सर्वजन पेंशन का लाभ मिल रहा है।एक-एक कर हम लोगों ने समस्याओं का समाधान करना शुरू किया है। श्री सोरेन ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 11 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जबकि हमारी सरकार ने 20 लाख लोगों का राशन कार्ड में नाम जोड़ा है । हमारे राज्य में करीब 8.50 लोग लोगों को आवास मिलना है लेकिन केंद्र सरकार इसे स्वीकृत नहीं कर रहा। कुछ दिन पहले मैंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और केंद्र सरकार से आवास देने का आग्रह किया। अपना हक-अधिकार मांगो तो यह लोग मुंह बंद करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। श्री सोरेन ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता झारखण्ड आगे बढ़े। 20 वर्षों का दौर विचित्र था। ऐसे दलदल में धकेला जिससे इस राज्य को बाहर निकलने में एक लंबे संघर्ष की जरूरत है। जो लोग गुजरात, मुम्बई और देश चला रहे हैं उन्हीं लोगों ने राज्य को भी चलाया था। लेकिन गुजरात आगे चला गया और झारखण्ड पीछे कर दिया गया। सीएम ने कहा कि झारखण्ड की भौगोलिक बनावट के अनुरूप सरकार ने कार्य करना प्रारंभ किया। जिन क्षेत्रों में पदाधिकारी नहीं जाते थे वहां पदाधिकारी शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। लोगों को अधिकार दे रहे हैं। विपक्ष द्वारा दिये गए 20 वर्षों के घाव को भरने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी लोगों को संबोधित किया । इस दौरान झामुमो राजद व कांग्रेस की अनेकों नेता तथा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे ।