पलामू: पलामू जिले के पांकी में महाशिवरात्रि पर तोरणद्वार निर्माण को लेकर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने दोनों समुदायों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. 100 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस का छापामारी अभियान जारी है. इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक ठप रहेगी. प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
पलामू जिले के पांकी मुख्यालय में दो समुदायों के बीच 15 फरवरी को झड़प हो गयी थी. विवाद के बाद मारपीट हुई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गयी. सड़क पर काफी मात्रा में पत्थर बिखरा हुआ था. इस घटना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें आईआरबी के जवान और पुलिस कर्मी भी शामिल हैं.