धनबाद. अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का अपने राज्य आने का सिलसिला जारी है। ट्रकों में भरकर मजदूर महाराष्ट्र से बंगाल की ओर आ रहे हैं। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा से टाटा मैजिक पर सवार होकर लोग जमुई (बिहार) की ओर जाते दिखे। मजदूरों ने बताया कि इसके लिए 20 हजार रुपए किराया दिया। टुंडी के पास लाला टोला के युवकों द्वारा इन मजदूरों को पानी की बोतलें व बिस्कुट दिया गया। वहीं, लोयाबाद की सड़क पर भी ट्रक से मजदूर बंगाल की ओर जाते दिखे।
वहीं, बोकारो के सभी चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी दल द्वारा हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है। जो प्रवासी मजदूर पैदल या साइकिल से आ रहे हैं, उन्हें वाहनों के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर स्थित चेकपोस्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर आने वाले हर व्यक्ति या वाहन की सघन जांच की जा रही है तथा उन सभी का डेटा संग्रह भी किया जा रहा है। इन सभी प्रवासी लोगों को जिला प्रशासन की ओर से नाश्ता या भोजन कराते हुए विभिन्न बसों के माध्यम से उनके गृह जिला की ओर रवाना किया जा रहा है।
डीएस काॅलाेनी में कर्फ्यू खत्म, जनजीवन सामान्य
इधर, जिला प्रशासन ने डीएस काॅलाेनी, अजंतापाड़ा क्षेत्र में रविवार से कर्फ्यू हटा लिया है। एसडीएम राज महेश्वरम के निर्देश पर सुबह 6 बजे डीएस काॅलाेनी व अजंतापाड़ा क्षेत्र का सील हटा लिया गया। 28 दिनाें के बाद डीएस काॅलाेनी और अजंतापाड़ा सहित आसपास के क्षेत्राें में आम जनजीवन सामान्य हुआ। आवश्यक सामग्रियों की दुकानें, जनवितरण प्रणाली, दूध, फल व मेडिकल आदि की दुकानें खुली। लाेग अपने घराें से निकलकर आसपास के दुकानाें से खरीदारी किए। ठेलावाले भी इस क्षेत्र में घूम-घूमकर सब्जी और फल आदि की बिक्री की।
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d/