रांची: रांची में स्थित झारखंड स्टेट्स स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की प्रशिक्षु कैडेट अंजलि उरांव नहीं रही। शनिवार देर रात को अचानक अंजलि उरांव की तबीयत बहुत खराब होने लगी ,जिसके बाद जेएसपीएस प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही उन्हें केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस दुखद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंजलि के परिजनों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है।
अंजलि उरांव झारखंड के लोहरदगा जिले की रहने वाली थी। जेएसपीएस 2018-19 के सत्र में खेल प्रशिक्षण के लिए इनका चयन हुआ था।
इस शोक संतप्त खबर से पूरा जेएसएसपीएस प्रबंधन दुखी है। प्रबंधन द्वारा जेएसएसपीएस के वरीय अधिकारी और दो वार्डन के साथ शव को लोहरदगा के लिए रवाना कर दिया गया है।
जेएसएसपीएस खिलाड़ियों के उच्च स्तर के प्रशिक्षण के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास है। इस पहल के अंतर्गत नवोदित खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।