राँची: बर्ड फ्लू का संक्रमण को देखते हुए पशुपालन विभाग सचेत है। इससे निपटने को लेकर एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं। राज्य के 13 जिलों में अब तक लगभग 15 सौ से अधिक सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए कोलकाता भेजे गए हैं हालांकि राँची के मुर्गी व्यवसायियों का कहना है बर्ड फ्लू का कोई भी असर रांची में देखने को नहीं मिल रहा है ना ही कहीं संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले जिस तरह से माल बिकते थे अभी होली और शादी का सीजन है यही वजह है कि रोजाना की तुलना में माल की खपत ओर अधिक हो रही है ।
Add A Comment