गिरिडीह: जिले के इकलौते अलकतरा फैक्ट्री कार्बेन रिर्सोस में मंगलवार को तेज धमाके के साथ फर्निश ब्लास्ट होने की घटना हुई जिसमें तीन कामगार शाहबान, ताबीज और श्याम प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इसमें श्याम प्रसाद और ताबीज की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बोकारो रेफर कर दिया गया जबकि शाहबान का इलाज शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घटना शाम करीब चार बजे हुई.
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में शाहबान शहर के बरवाडीह का रहने वाला है जबकि श्याम प्रसाद और ताबीज दोनों दूसरे जिलों के रहने वाले है. घटना की जानकारी मिलटी ही औद्योगिक क्षेत्र महतोडीह पुलिस पिकेट के पदाधिकारी जवानों के साथ कार्बेन रिर्सोस फैक्ट्री पहुंचे.
घटना के जानकारी पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अलकतरा फैक्ट्री कार्बेन रिर्सोस के मालिक सुरेश जालान के निर्देश पर फैक्ट्री का गेट तक नहीं खोला गया.इस दौरान महतोडीह पुलिस पिकेट के पदाधिकारी गेट खटखटाते रह गए. लेकिन गेट नहीं खुला, इस बीच जानकारी मिलने के बाद साइबर डीएसपी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद भी गेट के सिक्यूरिटी गार्डे ने गेट नहीं खुला. लेकिन जब डीएसपी और थाना प्रभारी विनय राम ने कड़ा तेवर दिखाते हुए और फैक्ट्री सील करने की और गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही, तो सिक्यूरिटी गार्डो ने गेट का दरवाजा खोला.