जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामजोरिया मसान काली मंदिर के मृतक पुजारी सह अघोर योगी यादव की 38 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी ने मोहनपुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर पति की निर्मम हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र के चौपा गांव निवासी 45 वर्षीय बीरेंद्र यादव पर धारदार चाकू से गला रेतकर तथा पेट में चाकू घोप कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
दर्ज मामले में जिक्र है कि पति देवघर-गोड्डा सड़क रामजोरिया पुल के पास स्थित मसान काली मंदिर का पुजारी सह अघोर के रुप में मेरे पति गोपाल उर्फ योगी यादव एवं चकरमा गांव निवासी सुनील सिंह सरुवाजोरी गांव निवासी राजकुमार तांती के साथ मंदिर (मसान काली) में पूजा अर्चना प्रतिदिन करता था. जिसकी जानकारी पति ने जीवित के समय दिया था.प्रतिदिन मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद शाम को समय तकरीबन 5 से 6 के बीच संध्या पूजा पाठ करने के बाद घर लौट आते थे. मंगलवार देर शाम हो जाने पर भी वह घर नहीं आए. इसके बाद मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने गांव के ही कैलाश यादव उम्र 30 वर्ष से मंदिर का दूसरा पुजारी सुनील सिंह को फोन कर पति नहीं आने के बारे में जानकारी ली. उसी दौरान सुनील सिंह ने फोन पर बताया कि लगभग दोपहर 12 बजे दिन को योगी यादव को चौपा गांव निवासी विरेंद्र यादव ने अपने बाइक पर बैठा कर दुधानियां गांव की ओर ले कर गया है. कुछ ही देर के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी ने पत्नी से संपर्क कर पति का शव दुधनिया गांव स्थित एक झड़ीनुमा मैदान पर होने की जानकारी दी.
थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने यह भी बताया कि मृतक अघोर गोपाल का शव सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी होने के पश्चात मृतक अघोर की पत्नी देर रात को सदर अस्पताल पहुंचकर स्ट्रेचर पर अपने पति का शव देखी. पति का गर्दन चाकू से कटा हुआ पेट में तीन चार जगह चाकू से गोदा हुआ जख्म था. उन्होंने यह भी बताएं कि विरेंद्र यादव द्वारा नाबालिग बेटी को गलत नजर रखता था. दो महीना पूर्व बेटी से छेड़खानी करने का प्रयास किया था. जिसका विरोध करने पर विरेंद्र यादव द्वारा पूरे परिवार को जान मारने व पति की हत्या कर लाश को कुत्ते बिल्ली को खिलाने की धमकी दिया था. झगड़ा झंझट के दौरान आरोपी ने मृतक की बेटी को बात मान लेने तथा बात नहीं मानने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी भी दिया था. धमकी के दौरान आरोपी ने कहा था कि जानकारी पुलिस को दिया तो पिता को मरवा कर फेंक देंगे. डरे सहमें परिवार के किसी सदस्य ने मामले की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी को नहीं दिया था. उन्होंने थाना प्रभारी को कहा कि विरेंद्र यादव उम्र 45 वर्ष ने अपने मोटरसाइकिल में बैठा कर सुनसान जगह ले जाकर पति का गला काटकर तथा पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दी. इसके पश्चात शव को छिपाने की नीयत से दुधनिया गांव स्थित एक झाड़ी नुमा मैदान में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने मृतक अघोर की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के बाद पुलिस सक्रिय होकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई ठिकानों में छापेमारी कर रही है. परंतु आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस ने उनके परिजन को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किया परंतु आरोपी युवक के बारे में परिजन ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाए हैं. बताया जाता है कि आरोपी अपने पूरे परिवार को लेकर घर से फरार हो गया है.पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर मोहनपुर थाना से लेकर बिहार के जमुई जिला के जमुई थाना क्षेत्र इलाके में छापेमारी की परंतु आरोपी पुलिस पकड़ से फरार चल रहा है.