धनबाद: तेतुलमारी थाना क्षेत अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग पैच में गुरुवार की सुबह अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गई। हादसे में मलबे में दबने से चार लोगों के मरने की सूचना है। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मृतकों में एक बैजकारटांड का, दूसरा तेतुलमारी टाउनशिप का और तीसरा नगरीकला निवासी बताया जा रहा है। वहीं चौथे युवक के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि हादसे के बाद अवैध उत्खनन में लगे लोग शवों को और घायलों को लेकर मौके से भाग निकले।
घायलों में माला देवी, मीना देवी, महाबीर रवानी, धर्मनाथ, श्याम रवानी, संजय रवानी आदि शामिल बताए जा रहे हैं। सभी का चोरी-छपे इलाज कराया जा रहा है।
हादसा गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे हुआ। इस दौरान एक तरफ आउटसोर्सिंग कम्पनी की मशीनें चल रही थीं तो दूसरी तरफ अवैध खनन में दर्जनों लोग लगे हुए थे। इसी बीच सुरंग के उपर से चाल धंस गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना पर सीआईएसएफ के कुछ जवान स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।