गिरिडीह: जिला के नगर थाना पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स से पूछताछ पर उसने बताया कि उसका नाम धनंजय है और वह रांची का रहने वाला है. खुद को धनंजय बताने वाला शख्स ड्रग इंस्पेक्टर बनकर गिरिडीह के शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में घूम-घूमकर कागजातों की जांच के नाम पर अवैध वसूली करता था. जबकि गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर (डीआई) अरूप कुमार है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिनों से एक शख्स फर्जी डीआई बनकर मेडकिल दुकानों में घूम रहा था और कागजातों की जांच के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था. गुरुवार दोपहर को भी धनजंय शहर के चंदौरी रोड के पास पवन मेडिकल पहुंचकर कागजात की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. इसी दौरान दुकानदार को संदेह हुआ. जिसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग एसोशिएशन के सदस्यों को दी.