रामगढ: रामगढ़ जिले में सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया । रामगढ़ शहर के एलआईसी ऑफिस के पास दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कर्मी को गोली मारकर 29 लाख 34 हजार रुपये लूट लिये और आराम से फरार हो गए।शहर के झंडा चौक स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम से सीएमएस कंपनी के कैश वैन के सुरक्षाकर्मी 29 लाख 34,747 रुपए लेकर कैश वैन में रखने जा रहे थे। तभी दो बाइक पर 5 अपराधी एकाएक पहुंच कर कैश वैन लेकर जा रहे सुरक्षाकर्मी से बैग छीनते हुए उन पर गोलियां चला दी।अपराधियों की गोली सुरक्षाकर्मी के पैर में लगी फिर अपराधियों ने हवा में भी फायरिंग किया। जिस शख्स को गोली मारी गई है उसकी पहचान एसआईएस कंपनी के कस्टोडियन ददन कुमार सिंह के रूप में हुई है। घायल अवस्था में ददन कुमार सिंह को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है जहा इलाज चल रहा है। इस प्रकार घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों से करीब 30 लाख रुपए की राशि लूटकर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। इस मामले में एलआईसी रामगढ़ ब्रांच के मुख्य शाखा प्रबंधक मुकेश रंजन प्रसाद ने बताया कि एलआईसी कंपनी के 29,34,747 रुपए कैश बैंक के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया था। घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ सर्किल के इंस्पेक्टर रोहित महतो ने बताया कि पुलिस ने सभी मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर अपराधियों की धड़ पकड़ के प्रयास शुरू कर दिये हैं ।
Add A Comment