रांची: शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें समूचे राष्ट्र ने नमन किया । इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची के डोरंडा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत के महानतम सपूतों में से एक थे। समाज व राष्ट्रहित में उनका योगदान अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब मजबूत इरादों के शख्सियत थे। वे एक महान शिक्षाविद, विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे। उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो सभी वर्ग और तबके को सम्मान देता है। उनका व्यक्तित्व और विचार हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं।
Add A Comment