रांची: रांची जिला में साइबर अपराधी अब बूथ लेवल ऑफिसर से ठगी करने के प्रयास में हैं। साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड कॉल कर बीएलओ से बैंक, एटीएम, आधार एवं ओटीपी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनके बैंक अकाउंट से पैसों की निकासी की जा सके।
इन मोबाइल नंबर से किया गया फ्रॉड कॉल
साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल नंबर 9387599045, 9504347177, 9748107183, 9387599045, 7381446188, 8969119824 से कॉल किया गया। खुद को ज़िला निर्वाचन कार्यालय का कर्मी और डाटा ऑपरेटर बता कर अपराधी ने बीएलओ से बैंक, एटीएम, आधार एवं ओटीपी की जानकारी मांगी। बीएलओ ने सर्तकता दिखाते हुए फौरन संबंधित कार्यालय के कर्मचारी को कॉन्फ्रेंस कॉल में लिया, जिसके बाद साइबर अपराधी की पोल खुल गयी और वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।
AnyDesk ऐप इंस्टॉल करने के लिए लिंक भेज रहे हैं साइबर अपराधी
सााइबर अपराधियों द्वारा ठगी के लिए AnyDesk App इंस्टॉल करने के लिए लिंक भी भेजा जा रहा है। लिंक पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करने और ओटीपी प्राप्त करने के बाद मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधी करने लगते हैं और फिर साइबर ठगी को अंजाम देतेे हैं।
सर्तक रहें सभी बीएलओ, फ्रॉड कॉल करनेवालों को न दें किसी प्रकार की जानकारी – उपायुक्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बीएलआो को सर्तक रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि फ्रॉड कॉल करनेवालों से किसी प्रकार की जानकारी शेयर न करें। अगर साइबर अपराधियों द्वारा उनके बैंक खाता, आधार, पैन कार्ड से संबंधित जानकारी या बैंक खाते से पैसों की निकासी की जाती है तो फौरन अपने एईआरओ या ईआरओ को लिखित में शिकायत करें। उपायुक्त द्वारा जिलेवासियों से भी सर्तकता बरतने की अपील की गयी है।