झारखंड में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव हो सकता है। इस दिन राज्य के पश्चिम-उत्तरी हिस्से में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी। यह राहत 21 और 22 अप्रैल तक जारी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे राज्य में अगले तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री चढ़ेगा, लेकिन उसके बाद मौसम में परिवर्तन होगा। 20 अप्रैल को मौसम में बदलाव होगा। हल्की बारिश होने की भी संभावना है।