रांची: रांची के पूर्व DC आइएएस छवि रंजन से ईडी की टीम पूछताछ करेगी. इसके संबंध में ईडी ने आज समन जारी कर दिया है. ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल को रांची के ईडी जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है, जहां उनसे जमीन घोटाले में पूछताछ की जायेगी.
बता दें कि 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर सहित कुल 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।
इस छापेमारी में ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें और सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे. ईडी इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भानु प्रसाद और कुछ जमीन माफिया भी गिरफ्तार हुए थे.