रामगढ: बुधवार को नियोजन नीति के विरोध में छात्रों के झारखंड बंद का रामगढ़ के राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 33 और रामगढ़ बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर व्यापक असर रहा। करीब 5 घंटो तक छात्रों के इस बंदी के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। रामगढ़ के कोठार चौक के पास छात्रों ने एनएच 33 और 23 को पूरी तरीके से बंद कर दिया। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन छात्रों को समझाने में लगी रही। बावजूद इसके छात्र सड़क पर बैठकर लगातार स्थानीय नियोजन नीति लागू करने की मांग करने समेत 60/40 नाय चलतव के नारे लगाते रहे। लंबी दूरी से सफर करने वाले यात्रियों और चालक-उप चालको को भीषण गर्मी के इस जाम में फंसे होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ छात्रों ने पतरातु- रांची मुख्य मार्ग को भी पीटीपीएस न्यू मार्केट के कटिया चौक के पास सुबह से ही टायर जलाकर जाम कर दिया था। छात्र नियोजन नीति बनाने की मांग करते देखे गए। छात्र लगातार झारखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
Add A Comment