रांची में वाटर टैंक फैक्ट्री में भीषण आग लगी। फैक्ट्री रांची के अनगड़ा के बेरवारी इलाके में मौजूद है। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों ने भी फायर ब्रिगेड की मदद की है। घटना जेके पॉली पानी टंकी की फैक्ट्री में हुई है। आग सुबह ही लगी और इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसे लेकर अभी अलग- अलग कयास लगाए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग सुबह इसलिए भी फैली क्योंकि फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी वहां कम लोग मौजूद थे इसी वजह से किसी की नजर आग पर नहीं पड़ी और आग फैलती चली गयी