रांची: कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हनुमान मंदिर से सटे एक बड़े फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के परिसर में रह रहे व्यवसायी अशोक अग्रवाल और उनके पूरे परिवार ने भागकर किसी तरह जान बचाई। ।गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे अचानक इस फर्नीचर दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण लोग शॉट सर्किट बता रहे हैं। आग की लपटें इतनी तेजी थी कि देखते ही देखते पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फर्नीचर दुकान में आग लगी थी, उसी के कैंपस में कारोबारी अशोक अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ सोए हुए थे। अगलगी के बीच में किसी तरह उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ बाहर भाग कर अपनी और अपने परिवार की जान बचाई। अशोक अग्रवाल ने ही सदर थाने और अग्निशमन विभाग की टीम को जानकारी दी।अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग आधे घंटे लग गए।
गनीमत यह रही कि फर्नीचर दुकान से चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप है। आग की लपटें वहां तक नहीं पहुंचीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अगलगी से जानमाल की क्षति तो नहीं हुई लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।