रांची: राज्य में मौसम के बदले मिजाज ने चढ़ते पारे को नीचे लाने का काम किया है । पिछले चौबीस घंटे के दौरान रांची समेत कई जिलों में बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई है । अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान काफी तेज़ी से नीचे की ओर लुढ़का है और यह कई जिलों में सामान्य से भी नीचे तक आ पहुंचा है । अभी एक दो दिन पहले तक अधिकतम तापमान चालीस के ऊपर जा पहुंचा था लेकिन अब उस पर ब्रेक लग गया है । मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह हालात अभी कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं । 26 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों में तेज़ हवा के चलने की भी आशंका है जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है ।
Add A Comment