रामगढ़ : पटना से रांची जाने के क्रम में बदौनी नाम की बस रामगढ़ के चुट्टुपालु घाटी में मंगलवार की सुबह 4.45 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 3 की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बस में यात्री के साथ लदे पनीर को ग्रामीण लूट ले गए। बदौनी नाम की यह बस बख़्तियारपुर से रांची जा रही थी। राँची की ओर से आ रहा अनियंत्रित टेलर दूसरे लाइन में जाकर बस में टक्कर मार दिया जिससे यह घटना घटी है। मरने वाले में बस का ख़लासी और राँची में पोस्टेड एक एसएई की भी मौत की है सूचना है। बख़्तियारपुर के चम्पापुर का पूर्व मुखिया बीरेन्द्र सिंह 65 लापता है। ज़्यादातर घायल बिहार के बख़्तियारपुर, बिहारशारीफ़ और पटना के रहने वाले है । तीन घायलों को रिम्स रेफर किया गया है । इस बस में कुल 52 लोग सवार थे ।
घायलो के नाम
- धर्मेंद्र कुमार 29 पटना हसाचक
- सनोज राम 40 बिहार शरीफ
- गोलू कुमार 13 वर्ष बखियारपुर
- अभिषेक कुमार 20 वर्ष बख़्तियारपुर
- प्रमोद कुंवर 34 बख़्तियारपुर
- सुजीत कुमार 35 बिहार शरीफ(रेफर)
- जितेंद्र सिंह 51 पटना(रेफर)
- अनंत प्रसाद महतो 59 बिहार शरीफ(रेफर)
- सुशील कुमार 22(रेफर)
- रितेश कुमार 13 राँची
- टूसन प्रसाद 38 बिहारशरीफ नूर सराय सईडी(ड्राइवर)
- तरुण कुमार 36
- रेणु कुमारी 46 हरनौत नालंदा(रेफर)
- नवीन कुमार हरियाणा टेलर चालक (रेफर)
मृतको के नाम
खलासी अमित कुमार बिहार शरीफ चंदासी
यात्री बीरेन्द्र सिंह चंपापुर(रातु रोड क़ब्रिस्तान के पास रहने वाले)