लातेहार: लातेहार जिला के छिपादोहर थाना अंतर्गत बेरे गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 112वीं बटालियन के कमांडेंट पीके साहू के निर्देश पर सहायक कमांडेंट राकेश कुमार व द्वितीय कमान अधिकारी नरेंद्र कुमार सारण के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान विशेष अभियान में निकले थे।
इसी बीच बेरे के घने जंगलों में सर्च अभियान के दौरान सात किग्रा के 3 सिलेंडर बम और ढाई किग्रा का एक टिफिन बम सहित एक लोकल मेड गन और 35 राउंड गोली बरामद किया गया है। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बम को बिना किसी नुकसान के जंगलों में नष्ट कर दिया है। वही बरामद हथियार को छिपादोहर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों की टोह में शुक्रवार सुबह जवानों के साथ वा विशेष अभियान में निकले थे। इसी बीच बेरे के जंगलों में नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर बम लगया गया था। जिसे सर्च अभियान में दौरान बरामद कर जंगलों में ही डिफ्यूज कर दिया गया। गौरतलब है कि बेरे का जंगल बूढ़ा पहाड़ से सटा हुआ है, जो नक्सलियों का आवागमन का सुगम रास्ता था। इस रास्ते में कोई अभियान न चले और सुरक्षबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था। जिसे सीआरपीएफ ने नष्ट कर दिया।